Friday, February 5, 2010

Few Romantic Ideas to express love on Valentines Day




Idea #1  
Buy your partner eleven real red roses and one artificial red rose. Place the artificial rose in the center of the bouquet. Attach a card that says: “I will love you until the last rose fades.”

Idea #2
Buy the domain name of your partner's name if it is available for example www.RakhiBansal.com. Create a web page containing a romantic poem and a picture of a rose. When your partner is surfing the web, casually ask whether she has ever checked to see whether her domain name is taken. Let her type it in to discover her page. 

Idea #3
Leave a long stem rose where your partner will find it with a note on it saying:  "Thank you for coming into my life." 

Idea #4 
For this idea you will need a portable CD player. If you and your partner have a favorite song, get a copy of it on CD. Ask your partner if she would like to dance. Place one earpiece in her ear and one in your own and enjoy your private dance floor.

Idea #5 
If your partner has a pet that she adores, at Valentines day, in addition to buying a gift for your partner, buy a small present for her pet.

Idea #6
Go for a walk on the beach. Trace out the shape of a large love heart in the sand. Sit inside the heart and cuddle your partner as you watch the sun go down. 

Idea #7
If you play a musical instrument, create a romantic environment in which to play for your partner. For example, let's say you play the guitar or saxophone. Contact your partner's roommate and arrange for her to make sure that your partner steps out onto the balcony of their apartment at exactly 9.30pm.
         Drive to her apartment and set up before hand. Place a large sparkler in the music holder of your sax and light it as your partner steps on to the balcony. Play something slow and romantic.

Idea #8
Organize a professional photo shoot to obtain a portrait of the two of you as a couple. Frame the picture and put it somewhere prominent. Remember to make sure you give your partner plenty of notice so that she can get ready.

Idea #9
If your partner has voice mail at work or on her mobile, leave a message saying 
"Just wanted to let you know that I'm thinking of you." 
She will appreciate this anytime but especially when she is going through a rough period.

Idea #10
Buy a tree with your partner and plant it in a special spot. Each year on Valentines Day, have a glass of champagne next to your tree and talk about how your love and the tree have grown.

Idea #11
Order a pizza and ask to have it cut into a heart shape before it is delivered to your home.

Idea #12
Fill the trunk of your car with helium balloons. Drive to a romantic spot in the country to go for a walk. The ideal spot is somewhere up high with a clear view of the surrounding countryside. 
Get out of the car  and ask if she can get your jacket from the trunk while you tie your shoelace. 
When she opens the boot the balloons will be released. You can also place a sign saying, "I Love You" on the inside of the trunk so that it will be revealed when the trunk opens.

आने वाला है प्रेम पर्व वेलेन्टाइन डे (14 Feb) : एक परिचय

 वेलेन्टाइन डे एक ऐसा दिन है जिस दिन  प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को अपना प्यार जताते हैं. वैसे प्यार जताने और करने का कोई समय या दिन नहीं होता और आप पूरे वर्षभर कभी भी प्रेम का इज़हार कर सकते हैं पर इस दिन की कुछ अलग ही बात है. ये ठीक ऐसी ही बात है  जैसे कि पटाके तो आप साल मे कभी भी बजा सकते हें पर दीपावली के दिन बजाने का एक अलग ही महत्‍व होता है. ये दिन संत वेलेन्टाइन के नाम पर मनाया जाता है.  इस दिन प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच उपहार और ग्रीटिंग कार्ड्स का आदान प्रदान होता है. लाल गुलाब के फूल भी बहुत भेजे जाते हैं .
    यह उत्सव इंग्लैण्ड में  सन् 1400 से 14 फरवरी को मनाया जाता रहा है. प्राचीन काल में इस दिन युवा प्रेमी अपने प्यार का इजहार पत्रों या संदेशों के माध्यम से अपनी प्रेमिका से करते थे. सभी प्रकार के राजनैतिक सामाजिक, जाति और धार्मिक बंधनों से मुक्त बड़े युवा तथा बच्चे सभी इसे बड़े प्रेम से मनाते हैं. युवा पीढ़ी अन्य लोगों का रंग, जाति, धर्म नहीं देखती बस दोस्ती करने में विश्वास करती है. ‘वेलेन्टाइन डे’ केवल प्यार करने वाले ही नहीं मनाते बल्कि मित्रों में भी यह पर्व काफी लोकप्रिय हो गया है. शादी-शुदा लोग भी इसे बड़े चाव से मनाने लगे हैं । पहले तो केवल पुरुष ही अपनी वेलेन्टाइन या प्रेमिका को संदेश और कार्ड भेजते थे किन्तु आज युवतियां भी अपने प्रेमियों को मोहब्बत भरे कार्ड भेजने लगी हैं.
    लगभग 1700 ई. से  ‘वेलेन्टाइन डे’ के साथ यह विश्वास भी जुड़ गया कि कुछ विशेष टोटके करने से अविवाहित लड़कियां, अपने भावी पति के बारे में जान सकती हैं. वेलेन्टाइन डे के दिन 14 फरवरी को अविवाहित युवतियां कागज के टुकड़ों पर युवकों के नाम लिखकर, उन्हें मिट्टी में दबा कर, पानी में डाल देती थीं और जो कागज सबसे पहले पानी के ऊपर आ जाता था, उस पर लिखा नाम ही उस लड़की के भावी पति या सच्चे प्यार का होता था.
    ‘वेलेन्टाइन डे’ के करीब एक महीने पहले से ही, तरह-तरह के कार्ड बिकने लगते हैं. ज्यादातर कार्ड लाल रंग के होते हैं. उन पर दिल की तरह के चित्र बने रहते हैं. लाल फूलों के लेन-देन का प्रचलन भी इस दिन बहुत अधिक है.विशेष कर लाल गुलाब, गुलाब की कलियां या कारनेशन के फूल उपहार में दिए जाते हैं. ताजे फूल, कलियां या सिल्क के फूलों को विभिन्न आकारों में प्लास्टिक के सुंदर डिब्बों में सजाकर लोग अपनी महबूबा या मित्रों को देते हैं.
हर वर्ष की तरह 14 फरवरी को पुनः ‘वेलेन्टाइन डे’ है. आप भी यह त्यौहार मनाइए. किसी को अपना ‘वेलेन्टाइन’ बनाइए और कार्ड भेजिए. पर हां भूले से उस पर अपना नाम लिखना मत भूलियेगा वरना सारा मजा खत्म हो जाएगा.
--- विभोर

Thursday, February 4, 2010

बहाने छुट्टी के

एक आदमी को छुट्टी अधिक मनाने को शौक था। महीने में 15 दिन की छुट्टी तो मामूली बात थी।
एक दिन अपने बॉस से छुट्टी मांगी। वह भी एक हफ्ते की।
‘सर, हमें छुट्टी चाहिए।’
‘अभी तुमने पिछले महीने ही कितनी छुट्टियां की थीं। पहली छुट्टी पत्नी की बीमारी की, दूसरी छुट्टी बाप बनने की, तीसरी अपनी सास के जनाजे में जाने की। चौथी छुट्टी बेटे की बीमारी की। अब तुम पांचवीं छुट्टी क्यों मांग रहे हो ?’
आदमी सहमकर बोला, ‘कल मेरी शादी है, इसलिए छुट्टी चाहिए।’

मजबूरी

कंट्रोल की दुकान पर लंबी लाइन में खड़े-खड़े थक जाने पर एक व्यक्ति गरजा, ‘गजब की धांधली हो रही है यहां। मैं अभी सप्लाई ऑफिसर से शिकायत करके आता हूं।’
कुछ देर बाद वही व्यक्ति पुनः लाइन में आ खड़ा हुआ। लोगों ने पूछा, ‘क्या हुआ ?’ तो वह बड़ी मायूसी से बोला, ‘यहां तो गनीमत है, वहां और भी लंबी लाइन है।’

कवि की अभिव्यक्ति

बादशाह ने दरबार में एक कवि को कविता सुनाई। कवि ने कहा, ‘यह कविता आपने अच्छी नहीं लिखी है।’
बादशाह को गुस्सा आ गया। उसने कवि को एक दिन के लिए कैदखाने में डाल दिया। कवि एक दिन कैदखाने में रहा, फिर आजाद कर दिया गया।
कुछ दिन बाद बादशाह ने कवि को फिर दूसरी कविता सुनाई और प्रशंसा चाही। पहले तो कवि खामोश रहा, ‘फिर उठकर चल दिया।
बादशाह ने पूछा, ‘कहां जा रहे हो ?’
कवि ने कहा, ‘जी, कैदखाने में।

रिकॉर्ड

एक समाचार पत्र में बड़े-बड़े अक्षरे में एक खबर छपी, ‘रामवती ने पानी के अंदर 6 घंटे, 40 मिनट, 30 सेकेंड रहकर शहर के गोताखोरों का रिकार्ड तोड़ दिया है....., उसका अंतिम संस्कार कल दोपहर तरणताल के नजदीक तुलसीघाट पर होगा।

3 Idiots

जी हाँ अभी अभी "3 Idiots" फिर से एक साथ नज़र आये हैं वो भी एक अलग ही अंदाज में.  मूवी तो सुपर डुपर हिट रही पर प्रचार अभी भी कुछ कम नहीं हुआ ... जारी है अभी भी.
देखिये जरूर...