Friday, February 5, 2010

आने वाला है प्रेम पर्व वेलेन्टाइन डे (14 Feb) : एक परिचय

 वेलेन्टाइन डे एक ऐसा दिन है जिस दिन  प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को अपना प्यार जताते हैं. वैसे प्यार जताने और करने का कोई समय या दिन नहीं होता और आप पूरे वर्षभर कभी भी प्रेम का इज़हार कर सकते हैं पर इस दिन की कुछ अलग ही बात है. ये ठीक ऐसी ही बात है  जैसे कि पटाके तो आप साल मे कभी भी बजा सकते हें पर दीपावली के दिन बजाने का एक अलग ही महत्‍व होता है. ये दिन संत वेलेन्टाइन के नाम पर मनाया जाता है.  इस दिन प्रेमी प्रेमिकाओं के बीच उपहार और ग्रीटिंग कार्ड्स का आदान प्रदान होता है. लाल गुलाब के फूल भी बहुत भेजे जाते हैं .
    यह उत्सव इंग्लैण्ड में  सन् 1400 से 14 फरवरी को मनाया जाता रहा है. प्राचीन काल में इस दिन युवा प्रेमी अपने प्यार का इजहार पत्रों या संदेशों के माध्यम से अपनी प्रेमिका से करते थे. सभी प्रकार के राजनैतिक सामाजिक, जाति और धार्मिक बंधनों से मुक्त बड़े युवा तथा बच्चे सभी इसे बड़े प्रेम से मनाते हैं. युवा पीढ़ी अन्य लोगों का रंग, जाति, धर्म नहीं देखती बस दोस्ती करने में विश्वास करती है. ‘वेलेन्टाइन डे’ केवल प्यार करने वाले ही नहीं मनाते बल्कि मित्रों में भी यह पर्व काफी लोकप्रिय हो गया है. शादी-शुदा लोग भी इसे बड़े चाव से मनाने लगे हैं । पहले तो केवल पुरुष ही अपनी वेलेन्टाइन या प्रेमिका को संदेश और कार्ड भेजते थे किन्तु आज युवतियां भी अपने प्रेमियों को मोहब्बत भरे कार्ड भेजने लगी हैं.
    लगभग 1700 ई. से  ‘वेलेन्टाइन डे’ के साथ यह विश्वास भी जुड़ गया कि कुछ विशेष टोटके करने से अविवाहित लड़कियां, अपने भावी पति के बारे में जान सकती हैं. वेलेन्टाइन डे के दिन 14 फरवरी को अविवाहित युवतियां कागज के टुकड़ों पर युवकों के नाम लिखकर, उन्हें मिट्टी में दबा कर, पानी में डाल देती थीं और जो कागज सबसे पहले पानी के ऊपर आ जाता था, उस पर लिखा नाम ही उस लड़की के भावी पति या सच्चे प्यार का होता था.
    ‘वेलेन्टाइन डे’ के करीब एक महीने पहले से ही, तरह-तरह के कार्ड बिकने लगते हैं. ज्यादातर कार्ड लाल रंग के होते हैं. उन पर दिल की तरह के चित्र बने रहते हैं. लाल फूलों के लेन-देन का प्रचलन भी इस दिन बहुत अधिक है.विशेष कर लाल गुलाब, गुलाब की कलियां या कारनेशन के फूल उपहार में दिए जाते हैं. ताजे फूल, कलियां या सिल्क के फूलों को विभिन्न आकारों में प्लास्टिक के सुंदर डिब्बों में सजाकर लोग अपनी महबूबा या मित्रों को देते हैं.
हर वर्ष की तरह 14 फरवरी को पुनः ‘वेलेन्टाइन डे’ है. आप भी यह त्यौहार मनाइए. किसी को अपना ‘वेलेन्टाइन’ बनाइए और कार्ड भेजिए. पर हां भूले से उस पर अपना नाम लिखना मत भूलियेगा वरना सारा मजा खत्म हो जाएगा.
--- विभोर

No comments:

Post a Comment