Thursday, February 4, 2010

मजबूरी

कंट्रोल की दुकान पर लंबी लाइन में खड़े-खड़े थक जाने पर एक व्यक्ति गरजा, ‘गजब की धांधली हो रही है यहां। मैं अभी सप्लाई ऑफिसर से शिकायत करके आता हूं।’
कुछ देर बाद वही व्यक्ति पुनः लाइन में आ खड़ा हुआ। लोगों ने पूछा, ‘क्या हुआ ?’ तो वह बड़ी मायूसी से बोला, ‘यहां तो गनीमत है, वहां और भी लंबी लाइन है।’

No comments:

Post a Comment