एक आदमी को छुट्टी अधिक मनाने को शौक था। महीने में 15 दिन की छुट्टी तो मामूली बात थी।
एक दिन अपने बॉस से छुट्टी मांगी। वह भी एक हफ्ते की।
‘सर, हमें छुट्टी चाहिए।’
‘अभी तुमने पिछले महीने ही कितनी छुट्टियां की थीं। पहली छुट्टी पत्नी की बीमारी की, दूसरी छुट्टी बाप बनने की, तीसरी अपनी सास के जनाजे में जाने की। चौथी छुट्टी बेटे की बीमारी की। अब तुम पांचवीं छुट्टी क्यों मांग रहे हो ?’
आदमी सहमकर बोला, ‘कल मेरी शादी है, इसलिए छुट्टी चाहिए।’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment